बिजली कटौती रोकने की मांग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। आइसा ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की है। इसमें कहा गया कि कटौती से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों और रामनगर की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दिनभर में अलग अलग क्षेत्रों में लोगों को कई घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी समय बिजली गुल होने से लोगों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आइसा अध्यक्ष सुमित ने कहा कि रामनगर में लगातार हो रही बिजली कटौती से बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बिजली कटौती को तत्काल रोकने की मांग की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |