वन विभाग, प्रशासन व जनता मिलकर वनाग्नि की घटनाओं को रोकेंगे- मंत्री
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल के रामनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने संगठन हित में कार्य करने के साथ ही आगामी निकाय चुनाव एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य एक ऐसा राज्य है जहां 72 प्रतिशत हिस्सा वनो का है उन्होंने कहा कि वनों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अलावा जन सहभागिता के साथ मिलकर इसे बचाया जाएगा उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष वनों में आग लगने की घटना है काफी कम हुई है और इस वर्ष प्रयास है कि इन घटनाओं पर और अधिक रोक लगाई जाए जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई पर्यटन नीति के तहत कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के साथ ही यहां पर भ्रमण पर आने वाले देसी व विदेशी पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं दी जाएंगी और उन्होंने कहा कि हाथियों की प्रजाति लगातार कम हो रही है उन्होंने कहा कि गुरुवार को इस पर देश विदेश से आए 100 वैज्ञानिकों द्वारा चर्चा की गई वन मंत्री उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले 10 वर्षों में देखा जाए तो हाथियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।इस संख्या को बढ़ाने के लिए और प्रयास किए जाएंगे वहीं उन्होंने कहा कि मानव एवं वन्यजीवों की घटनाओं पर रोग लगे इसको लेकर भी सरकार ठोस रणनीति तैयार कर रही है जिसके बाद वन्यजीव व इंसानों के बीच होने वाले संघर्षों की घटनाओं पर काफी हद तक कमी आएगी।वहीं वन मंत्री से छात्रसंघ,युवा मोर्चा और एबीबीपी के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात करते हुए कोतवाल और सीओ की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी रामनगर में ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि रामनगर में नशा चरम सीमा पर है और पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई हैं।उन्होंने कोतवाल और सीओ को हटाने की मांग की।वन मंत्री ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बात की।उन्होंने कहा कि रामनगर पुलिस ग़लत कार्य करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करें।इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगीरथ लाल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत,नगर महामंत्री आशीष ठाकुर,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रेम मेहरा,छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मेहरा,भाजपा नेत्री आशा बिष्ट, पूर्व नगर अध्यक्ष भावना भट्ट,भाजपा नेता जगमोहन सिंह बिष्ट,संजय बिष्ट,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यतिन रौतेला,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन बिष्ट,अशोक गुप्ता,सत्यप्रकाश शर्मा, अज़ीज खान,रुचि गिरी शर्मा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |