हाईस्कूल हिंदी परीक्षा में नदारद रहे 4346 परीक्षार्थी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुल 1253 केंद्रों में हुई परीक्षा में 1लाख26हज़ार917 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है, जबकि 4हज़ार346 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शनिवार को इंटरमीडिएट भूगोल की परीक्षा होनी है।
बोर्ड की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में 1लाख31हज़ार 263 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। प्रदेश में 4हज़ार 346 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा
नहीं दी। बताया कि 1253 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 1लाख26हज़ार917 परीक्षर्थी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में सबसे अधिक 24हज़ार 145, ऊधमसिंह नगर में 21हज़ार433 व देहरादून में 15हज़ार232
परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी ।ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 1हज़ार172 और हरिद्वार में 1हज़ार128 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।शनिवार को इंटरमीडिएट भूगोल की परीक्षा होनी है। इसके लिए केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड की परीक्षाएं छह अप्रैल तक चलेंगी। इसके बाद मूल्यांकन का काम किया जाना है। मई अंतिम सप्ताह तक बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |