मंडी सचल दल ने लगाया 23 हजार का जुर्माना
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कृषि उत्पादन मंडी समिति रामनगर के सचल दल ने शुक्रवार को अवैध रूप से लाए जा रहे चावल और लकड़ी पकड़कर 23 हजार रुपया का जुर्माना वसूला है।
मंडी सचिव सहील अहमद के नेतृत्व में शुक्रवार को सचल दल ने हल्दुआ काशीपुर रोड पर चेकिंग की। इस दौरान एक वाहन को रोका तो उसमें 300 कट्टा यानि 78 कुंतल चावल लदा था। गेहूं व्यापारी गुफरान अहमद पुत्र छोटे ने बताया कि वह चावल को चावल काशीपुर से खरीद कर रामनगर बेचने के लिए आ रहा था।सचल दल ने वाहन को रोककर मंडी से संबंधित प्रपत्र मांगे। व्यापारी ने किसी प्रकार का प्रपत्र नहीं होने की बात कही। टीम ने 15 हजार रुपये का जुर्माना 3432 मंडी शुल्क और 858 रुपये विकास सेस के रूप में वसूल कर चावल सहित वाहन मुक्त कर दिया। सचल दल ने एक अन्य वाहन को रोका जिसमें लकड़ी लदी थी। लकड़ी व्यापारी विक्की कश्यप निवासी स्वार, जिला रामपुर ने मंडी समिति से संबंधित प्रपत्र नहीं होने की बात कही। इसपर उससे 8 हजार रुपये जुर्माना 1440 रुपये मंडी शुल्क 360 रुपये विकास सेस के रूप में वसूला गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |