जनता की समस्या का निदान करें प्रशासन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।शुक्रवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम गौरव चटवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के समाधान करने की मांग की।उन्होंने बताया है कि जी-20 सम्मेलन के कारण नगर का सौंदर्यीकरण एवं सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। शौचालय आदि तोड़ दिए गए हैं। इससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि सीबीएसई एवं उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं। लेकिन ऊर्जा निगम बिजली के तारों व पोलों की मरम्मत कार्य कर रहा है। इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने से परीक्षार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान मनमोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |