पहले दिन नकलविहीन रही बोर्ड परीक्षा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओ के आज पहले दिन इंटरमीडिएट हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्णढंग से प्रदेश में संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर परिषद द्वारा बनाये गये सचलदल द्वारा भी परीक्षा केंद्रो पर निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा कंेद्रो पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा। इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओ में हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र को लेकर सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे। शुक्रवार को हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा शुरू होगी। पहले दिन इंटरमीडिएट हिन्दी प्रथमपत्र की परीक्षा में प्रदेश के किसी भी केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुये नही पकड़ा गया। गुरुवार को प्रदेश में पहले दिन इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में हिन्दी विषय की परीक्षा को लेकर बोर्ड परीक्षा में डयूटी में तैनात शिक्षक भी नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर काफी मुस्तैद रहे। सभी केंद्रो पर परीक्षा देने पहुॅचे छात्र-छात्राओ की चैकिंग भी की गई। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओ को परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के अनुचित साधन न ले जाने के लिये भी सचेत किया गया। परिषद के सचिव नीता तिवारी ने बताया कि प्रथम दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्णढंग से संपन्न हुई। उन्होने बताया कि परिषद का उदेश्य नकलविहीन परीक्षा कराना है, जिसको लेकर पूर्व में ही परीक्षा डयूटी मे लगे शिक्षको को निर्देश दिये जा चुके है। परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं का कहना था कि वह परीक्षा को लेकर काफी डरे हुये थे लेकिन जब परीक्षा देकर छात्र-छात्रा अपने केंद्रो से बाहर आये तो उनके चेहरो पर खुशी दिखाई दी। प्रश्न पत्र के बारे में छात्र-छात्राओ ने बताया कि प्रश्न पत्र काफी सरल था उन्हें कोई कठिनाई नही हुई। रामनगर के परीक्षा केन्द्रों पर एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी व कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने भी अलग-अलग परीक्षा केंद्रो पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |