रामनगर में फायरिंग,चार युवकों को पकड़ा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।बुधवार देर रात रानीखेत रोड पर कार सवार युवकों ने हवाई फारिंग कर दहशत फैला दी। आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को देख युवकों ने कार हल्द्वानी रोड पर भगा दी। पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर बैलपड़ाव से आरोपियों को पकड़ लिया।पुलिस ने युवकों को थाने में बैठाकर करीब 12 घंटे पूछताछ की शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें बिना मुकदमा दर्ज किए छोड़ दिया गया।
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि रोडवेज के पास रानीखेत रोड पर देर रात फायरिंग की आवाज आईं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार हल्द्वानी रोड से भागने लगी। बताया कि युवकों के पास हथियार होने की आशंका पर अन्य जगहों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया। रात में ही बैलपड़ाव के पास घेराबंदी कर युवकों को पकड़ लिया गया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि कार सवार चारों युवकों से पूछताछ की गई। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली से यहां आए थे। पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वाला कार सवार युवकों का स्थानीय साथी था और तमंचे से फायरिंग करने के बाद भाग गया। पुलिस फरार फायरिंग करने वाले युवक की तलाश में जुटी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |