रामनगर में नशे को लेकर पुलिस अधिकारियों का पुतला फूंका
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। शहर में बढ़ते नशे के प्रचलन के खिलाफ गुरुवार को पीएनजी कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों और संगठनों से जुड़े युवाओं ने प्रदर्शन कर पुलिस पर शिकंजा कसने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस का पुतला फूंका गया।
गुरुवार को रानीखेत रोड स्थित लखनपुर प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेहरा ने कहा कि नशे के कारोबारियों को संरक्षण के कारण ही उनके हौसले बुलंद है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वालों के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई,इस पर भारी विरोध के बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकी और फिर छोड़ दिया गया। कहां क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा चरम सीमा पर है। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि जल्द ही यदि ऐसे नशे और अवैध धंधों के संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी दी। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के आरोपों को निराधार बताया। कोतवाल अरुण कुमार ने कहा की पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाकर आरोपियों को जेल भेज रही है। इस दौरान प्रदीप चौधरी धीरज रावत अमन सिंह बिष्ट तुषार जड़ा पीयूष रावत जितेश रावत यतींद्र तोला रोहित मेहरा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |