कॉर्बेट में ग्राम सुरक्षा बल को वन्यजीव संरक्षण का प्रशिक्षण दिया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कॉर्बेट पार्क के वन्यजीवों की सुरक्षा व पार्क के संरक्षण को लेकर स्वयंसेवी ग्रामीण सुरक्षा बल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि कॉर्बेट में बाघ, हाथी आदि वन्यजीवों की संख्या अधिक है। यूपी से सटा पार्क का काफी क्षेत्र अतिसंवेदनशील भी है। पार्क की सुरक्षा को लेकर स्वयंसेवी ग्राम सुरक्षा बल का गठन किया गया है। सदस्यों को वन्यजीवों के व्यवहार, उसके भोजन, मूवमेंट, सांपों से बचाव आदि की जानकारी दी गई है। पार्क की निगरानी के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि आबादी में हाथी नहीं जा सकें, इसके लिए बी-हाइव तार सीमा पर लगाया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |