विद्युत कटौती से पेयजल का संकट
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रामनगर में बिजली कटौती की वजह से लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार ने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर बिजली कटौती बंद करने की मांग की है।
पत्र में उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों से सुबह 10 बजे से शाम 6-7 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है। जिस कारण बल्दिया पड़ाव स्थित पंम्पिंग प्लान्ट से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो रही है। ऐसे में रामनगर नगर की जनता द्वारा रोष व्यक्त करने के साथ ही धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बल्दिया पड़ाव पम्पिंग प्लान्ट संचालन के समय सुबह 9 से शाम 4 बजे और रात में 11 से सुबह 6 बजे के बीच क्षेत्र की बिजली कटौती न की जाए। जिससे की उपभोक्ताओं को पेयजल की सुचारू आपूर्ति की जा सके। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि रामनगर में जी-20 बैठक को लेकर खंभों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से बिजली कटौती करनी पड़ रही है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |