हनुमान धाम में लगेंगे दिव्यांगजनों के निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर,बस सेवा रहेंगी फ्री
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। हनुमान धाम में 18 मार्च से तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में जिन दिव्यांगजन के हाथ व पैर नहीं हैं उन्हें निःशुल्क कृत्रिम हाथ और पैर लगाए जाएंगे।
आपको बता दें कि अंजनी ग्राम छोई में 18 से 20 मार्च तक लगने वाले नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी हनुमान सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विजय मीडिया कर्मियों को दी। बताया कि हनुमान धाम में सेवा प्रकल्प के रूप में दिव्यांग सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है,जिसके निमित्त यह शिविर हनुमान धाम और भारत विकास परिषद के द्वारा लगाया जा रहा है।
आचार्य विजय ने बताया कि अब तक 80 दिव्यांगजनों का शिविर के लिए पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि निर्धन लोग जो शिविर में आर्थिक स्थिति की वजह से नही पहुँच सकते उनके लिए हल्द्वानी, बाजपुर बस अड्डे से तथा रामनगर में अग्रवाल सभा से नि:शुल्क बसों की सेवा भी प्रारम्भ की जायेगी। तीन दिन तक चलने वाले शिविर में दिव्यांग बच्चो की बॉलीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस दौरान सतनाम सिंह, मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल, प्रेम जैन व भारत विकास परिषद के भगवान सहाय मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |