कल से शुरू उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटमीडिएट की परीक्षाएं कल यानि गुरुवार से शुरू होने जा रही है। इसके लिए शिक्षा परिषद रामनगर ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहली बार पहली पाली में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं होनी हैं।मंगलवार को बोर्ड की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि इस बार 16 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं छह अप्रैल तक चलेंगी। इसे लेकर पहले ही 1253 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। केद्रों पर बेहतर व्यवस्था व सुरक्षा पुख्ता कर ली गई है।अतिसंवेदनशील व संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और होम गार्ड तैनात करने को कहा गया है। बताया कि हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार 115 व इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार 324 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए प्रदेश, मंडल, जिला, बोर्ड व ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी। जबकि इंटरमीटिएट का पहला पेपर 16 मार्च से होगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से परीक्षाओं को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने परीक्षा देने वाले छात्रों को संयम बनाकर परीक्षा देने और भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |