रामनगर में जलसे का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।मोहल्ला खताड़ी स्थित मोती मस्जिद के सामने सोमवार की रात जमीयत उलेमा-ए हिन्द की ओर से एक जलसे का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ।रामपुर से आए मौलाना अंसार ने अपनी तक़रीर में मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि रमजान का पाक महीना आने वाला है और यह महीना बहुत ही रहमतों और बरक़त वाला है।कहा कि एक दिन सबकों मरना है इसलिए आख़िरत की तैयारी करनी चाहिए। देवबंद से आए मौलाना सैयद अज़हर मदनी ने तकरीर में मुस्लिम समाज के लोगों को बताया कि बुराइयों से दूर रहकर अच्छाइयों की ओर जाना चाहिए।उन्होंने बताया कि अल्लाह पाक के बताएं गए रास्तों पर चलना चाहिए।बताया कि नमाज़, क़ुरआने पाक,प्यारे नबी की सुन्नतों आदि पर अमल करना चाहिए।उन्होंने लोगों से नशा, चोरी,बुरे कर्म,झूट,सूद आदि कार्य नहीं करने चाहिए।उन्होंने कहा कि किसी को बेवजह परेशान नहीं करना चाहिए।गरीबों व मजलूमों की मदद करनी चाहिए।उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपने बच्चों को ज़्यादा से ज्यादा और अच्छी शिक्षा पर जोर चाहिए।उन्होंने देश में अमन चैन, तरक्की और आपसी भाईचारे के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआओं के लिए हाथ उठायें।जिसमें सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने आमीन कहा।इस दौरान बड़ी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद वसीम,मुफ्ती मोहम्मद अबुजर,जमीयत उलेमा ए हिन्द रामनगर के सदर मौलाना फैजान उल हक,सेकेट्री मौलाना अब्दुल कुदुस,कारी नईम,तब्लीगी जमात के सदर मोईन क़ुरैशी, मोलाना हनीफ़,मोलाना फुरकान नदवी,मौलाना जमील,कारी सैय्यद जमाल,मौलाना मुकीम,मौलाना आज़म,हाफ़िज़ सदाक़त,डॉक्टर नूर, डॉक्टर मोहम्मद शमी,हाजी सुलेमान, सभासद मोहम्मद मुजाहिद सिद्दीकी, सभासद गुलाम सादिक़, सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्तकीम, पूर्व सभासद जिकरान कुरैशी, मोहम्मद बिलाल मकरानी आदि सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समाज के अकीदतमंद लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |