नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति का हस्ताक्षर अभियान
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर में नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र में नशे पर रोक लगाने, नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों से नशे के खिलाफ रामनगर वासियों को एकजुट होकर आगे आने की अपील की।नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत समिति के सदस्यों द्वारा टेढ़ा रोड आस्थान मॉल के समक्ष जन जागरूकता अभियान चलाया। समिति के सदस्यों के द्वारा बढ़ रहे अपराधों,बढ़ते दुर्घटनाओं के पीछे नशे को प्रमुख कारण बताया।लोगों ने बताया कि टेढ़ा रोड आस्थान माल,थपली बाबा गली,वाटर बॉक्स में खुलेआम नशे सेवन के अड्डे चल रहे हैं। नशा बेचने वाले एवं नशा करने वालों को पुलिस का कोई डर नहीं है ।गश्त पर आने वाली पुलिस कर्मी भी इन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं,जिसके कारण इनके हौसले बुलंद है,विरोध करने पर हमले पर उतारू रहते हैं। नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि सोमवार को 230 लोगों ने अभियान को हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी,मनमोहन अग्रवाल, नवीन नैनवाल,सुनील परिवार, ललिता रावत, कौशल्या, सभासद विमला आर्य,लालमणि ,एसआर टम्टा, एडवोकेट विक्रम सिंह मवाड़ी, ईश्वरी दत्त लखचौरा,गणेश पंत आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |