रामनगर जी20:दीवारों पर उकेरी देवभूमि की संस्कृति
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। जी 20 सम्मेलन में आने वाले अतिथियो को जगह जगह उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक एवम समाजिक परिवेश का ताना बाना दीवारों पर उकेरे गए चित्रों के माद्यम से भी देखने को मिलेगा। सरकारी सम्पत्तियों पर जगह जगह शानदार वाल पेंटिंग का काम भी इस समय युद्ध स्तर पर जारी है।
जी सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में रामनगर विधानसभा के अनेक क्षेत्रों की तस्वीर बदलती साफ नजर आने लगी है। कल तक जो दीवारें सूनी सूनी दिख रही थी वह आज रंग रोगन होने के साथ साथ अलग अलग चित्रों से भर दिए जाने से सबको अपनी ओर आकर्षित करती दिखाई देने लगी है।
या यूं कहें कि बेजान दीवारों पर बने चित्रों को देखकर लगने लगा है कि जैसे यह अभी जीवंत होकर बोलने लगेंगी। इतना ही नही अभी तैयारियों का यह आधा काम हुआ है। शासन प्रसाशन पूरी तरह अतिथियो के स्वागत सत्कार के साथ साथ क्षेत्र की सुंदरता को चार चांद लगाने में कोई कसर नही छोड़ना चाहता। रामनगर से ढिकुली को जाने वाला मार्ग हो, या बाजपुर बन्नाखेड़ा बाया बैलपड़ाव मार्ग हो, हर जगह के दिन बहुरने लगे है । रामनगर महाविद्यालय की दीवारों के बाहर खूबसूरत पेंटिंग के जरिए दर्शायी जा रही उत्तराखंड की संस्कृति ने रामनगर को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कर दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |