रामनगर में सड़क हादसे में युवक की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।अपने भाई के साथ बाइक से अल्मोड़ा जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है।
शनिवार शाम रामनगर से अर्जुन सिंह(25) पुत्र चंदन सिंह अपने भाई के साथ ग्राम किजरी सौराल टोटाम जिला अल्मोड़ा जा रहा था। इसी दौरान आमडण्डा के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां अर्जुन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |