नशे के इंजेक्शनों के साथ दो युवक पकड़े
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पीरूमदारा चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान नशे के इंजेकशनों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि पीरूमदारा के मधुबन कॉलोनी के समीप अंडरपास पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ लिया।तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 15-15 नशे के इंजेक्शन बरामद किए और इनकी बाइक भी कब्जे में लेकर सीज कर दी। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शंकर सैनी निवासी किसान इंटर कॉलेज के समीप पीरूमदारा व प्रमांशु शर्मा निवासी ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरूमदारा बताया।आरोपियों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई।जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |