रामनगर में मिनी स्टेडियम बनने का रास्ता हुआ साफ
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रामनगर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कवायद शुरू हो गई है। कई सालों से कानिया में मिनी स्टेडियम के रुके हुए कार्यों को शुरू कराने के लिए शासन ने 28.12 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है।मामला खेल से जुड़ा होने से इन कार्यों पर खुद विधायक दीवान सिंह बिष्ट नजर रख रहे।
सावल्दे रोड़ स्थित ग्राम कानिया में कई सालों से मिनी स्टेडियम के निर्माण की मांग की जा रही थी, खेलप्रेमी भी विधायक से मिलकर मैदान व खेलने का सामान उपलब्ध कराने की मांग कर चुके थे, लेकिन बजट अडे आ रहा था। शनिवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि स्टेडियम के लिए शासन ने धनराशि उपलब्ध कराई है।कहा कि निर्माण कार्यों के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्य सौंपा गया है। बताया कि बजट की और जरूरत होने पर उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |