पीएनजी महाविद्यालय में जी-20 पर ऑनलाइन कार्यशाला
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। पीएनजी महाविद्यालय की 79 एनसीसी यूनिट की ओर से शनिवार को जी-20 पर ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।कंट्रीव्यूशन टुवईस जी-20 प्रेसिडेंसी के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का विषय वसुधैव कुटुम्बकम्’ एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य रहा।
कार्यशाला की रूपरेखा एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. डीएन जोशी ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय सिंह ने जी-20 के बारे में भारत द्वारा प्रतिनिधित्व, आर्थिक विकास एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने महाविद्यालय की एनसीसी के द्वारा किए जाने वाले कायों की सराहना की। कहा कि जी- 20 की बैठक के लिए रामनगर का चयन होना गौरव की बात है। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पाण्डे ने किया। चीफ प्रॉक्टर प्रो.जीसी पंत ने वसुधैव कुटुम्बकम पर अपने विचार व्यक्त कर जी -20 के बारे में वैश्विक महत्त्व को बताया। प्रो.आरडी सिंह व डॉ.सुमन कुमार ने एक धरती, एक परिवार व एक भविष्य थीम पर प्रकाश डाला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पंकज कोरंगा पहले, सक्षम चौहान दूसरे व सूरज पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पंकज पहला व सूरज सिंह बिष्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. एसएस मौर्य, डॉ.लवकुश चौधरी, डॉ.पीसी पालीवाल, डॉ. योगेश चन्द्र, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |