रामनगर।बालिकाएं समाज के किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है,जल,थल,नभ हर क्षेत्र में बालिकाएं अपने हुनर का परचम लहरा रही हैं। शनिवार को जूनियर हाई स्कूल शिवनाथपुर पुरानी बस्ती में बालिका आत्मरक्षा शिविर समापन के दौरान जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी ने व्यक्त किए।ग्राम प्रधान शिवनाथपुर अनिल राज की अध्यक्षता एवं समन्वयक सीआरसी विक्रांत कुमार के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मरक्षा कौशल तकनीक का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ।
जिसके तहत प्रशिक्षक शेखर चौधरी के निर्देशन में जूडो कराटे,बॉक्सिंग,मार्शल आर्ट की अलग-अलग तकनीक के विभिन्न पहलुओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह सैनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कांडपाल, पूर्व प्रधान सुंदरलाल, प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह, गोपीचंद, काजल सहित अभिभावक मौजूद रहे।