निर्धन छात्रों को बांटी पाठ्य सामग्री
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।माउंट सिनाई स्कूल ने बैढाझाल,नारायणपुर,नरसिंहपुर, धरमपुर सावल्दे पूर्व,सावल्दे नई बस्ती, प्राइमरी स्कूल भवानीगंज में जरूरतमंद व निर्धन छात्र -छात्राओं को प्रधानाचार्या शशि बेंजामिन ने कॉपी,पेंसिल,रबर व खाद्य सामग्री वितरित की गई।कहा कि सामाजिक कार्य हमेशा माउंट सिनाई स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा रहा है।इस अवसर पर शिक्षिका कल्पना नेगी,रजिया सुल्तान,चंद्रकांता शाह, एडवोकेट गणेश कुमार गगन, ताराचंद सागर,स्वर्णिमा गगन,आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |