रामनगर में प्रशासन ने किया अतिक्रमण ध्वस्त
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।नगरपालिका क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बन रहे व्यवसायिक भवन को स्थानीय प्रशासन व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने ध्वस्त करने की कार्रवाई की।
शुक्रवार को तहसीलदार विपिन पंत के नेतृत्व में टीम द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में व्यवसायिक अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।राजस्व उपनिरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि सबंधित व्यक्ति बिना नक्शा पास कराए तीन दुकाने बना रहा था। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिला विकास प्राधिकरण ने तीनो दुकानों को सील कर चुका था।बावजूद इसके दुकाने बनाए जाने का काम चल रहा था।उक्त निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गईं है। इस दौरान नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा, राजस्व उप निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल,एसडीओ महेंद्र सिंह,अवर अभियंता मोहम्मद वासिफ,रविंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |