सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। अज्ञात वाहन के चालक ने एक बाइक सवार छात्र को टक्कर मारकर घायल कर दिया। छात्र की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
मंगलवार की देर शाम मोहल्ला मोतीमहल निवासी 15 वर्षीय ऋषि कश्यप पुत्र धर्मेंद्र कश्यप बाइक से कोसी बैराज की ओर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।इधर से जा रहे ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने घायल छात्र को अपने वाहन से उपचार के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। कुछ देर में घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बुधवार देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। किशोर के पिता मजदूरी करते हैं।मृतक भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।उसकी दो छोटी बहनें हैं। कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |