महिला दिवस पर बालिकाओं के लिए कम्प्यूटर सेंटर का तोहफा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मंडल ने पटरानी में महिला दिवस पर बालिकाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया है। इसका उद्धाटन झिरना की रेंजर संचिता वर्मा ने किया।
रचनात्मक शिक्षक मंडल के संयोजक नवेन्दु मठपाल ने कहा कि कम्प्यूटर आज की जरूरत बन चुका है। ग्राम पटरानी बहुत दुर्गम क्षेत्र है, इसलिए शिक्षक मंडल ने यहां कम्प्यूटर सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। ब्राइट कम्प्यूटर के विनोद जोशी की ओर से दिये गए कम्प्यूटरों की मदद से योग्य प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।सावित्रीबाई फुले सायंकालीन स्कूल से जुड़ी रेखा आर्या ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार व्यत्त किए। रिम्पी ने समाज में बढ़ते नशे पर चिंता जाहिर की।मालथनचौड़ महाविद्यालय की सचिव प्रिया आर्या ने शिक्षा के बढ़ते निजीकरण और उसके छात्राओं पर पड़ रहे प्रभावों पर चिंता व्यक्त की। इस मौके पर शिक्षक मंडल के बालकृष्ण चन्द, जानकी देवी, भवानी देवी, तुलसी देवी, चनुली देवी, रेखा, नेहा, सरिता, चंचला,निधि, सरिता, अंजली, भावना, नीकिता, रविना, किरन, अमीषा, बैजन्ति, रोशनी, पूजा, पियंका देवी, अजय कुमार, हर्षित कुमार, संदीप कोहली आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |