रामनगर जामा मस्जिद में तीन हाफिजे कुरान की दस्तारबंदी की गई
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। जामा मस्जिद स्थित मदरसा मिफताहल उलुम में तीन छात्रों के कुरान शरीफ पूरा करने पर उनकी दस्तारबंदी (स्वागत)की रस्म अदा की गई। इस मौके पर शहर पेश इमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी ने दिल्ली के मदरसा छात्र मो फरीद, रामपुर के मो नासिर,मो गुलबेज को पगड़ी बांधकर उनको डिग्री प्रदान की। इस मौके पर हुए जलसे में बरेलवी सुन्नी उलेमाओं ने मजहबे इस्लाम की खूबियां व जीने के तरीकों पर रोशनी डाली। इस दौरान मुफ्ती मो. सलीम सैफी, मुप्ती फरमान बरकाती, मौलाना अमजद, कारी फुरकान, कारी गुलाम मुस्तफा, मौलाना इंसाफ अली, कारी नाजिम, सूफी नाजिम, कारी अकील सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |