रामनगर। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्व्वावधान में पूर्व विधायक अमृता रावत के आवास पर आयोजित साप्ताहिक सद्धावना सत्संग कार्यक्रम में साध्वी स्नेहा बाई ने कहा कि होली ऩफरत पर प्रेम, भक्ति एवं सद्धावना की जीत का पर्व है। महात्मा धर्मदासानंद ने कहा कि एक भक्त ईश्वर को तत्व से जानकर एक ही सर्व-व्यापक शक्ति की भक्ति करता है। जिस शक्ति ने समस्त जड़-चेतन पदार्थ एवं प्राणियों की रचना की है। साध्वी मधुलता बाई ने कहा कि ईश्वर ही सबका मालिक है। इस दौरान गोपाल दत्त जोशी, शिरोमणि शर्मा, मोहन सिंह रावत, चंद्र मोहन पाल,ज्ञानचन्द्र गुप्ता, दीवान सिंह जलाल, पान सिंह, मनीष कुमार, हेमा जोशी, राजेश्वरी रावत, रेखा जलाल, हीरा रावत, गंगा देवी,दीपा देवी आदि शामिल रहे।