मुख्य अभियंता ने कोसी बैराज क्षेत्र का निरीक्षण किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर प्रदेश सरकार और अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला रामनगर पहुंचे।यहां कोसी बैराज क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।सिंचाई विभाग रामनगर के अधिशासी अभियंता तरुण बंसल ने बताया कि मुख्य अभियंता द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कोसी बैराज क्षेत्र में रंग-रोगन के अलावा मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले सभी अतिथि कोसी बैराज क्षेत्र से गुजर कर ही कार्यक्रम स्थल को रवाना होंगे।उन्होंने बताया कि कोसी बैराज क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं।जिससे बैठक में भाग लेने वाले अतिथियों को अच्छा संदेश जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |