आपसी सौहार्द्र से मनाए पर्व
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। होली पर्व और शब ए बारात को लेकर शनिवार को रामनगर कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन और शांति कमेटी की बैठक हुई।बैठक में बताया गया कि होलिका दहन 7 मार्च सुबह किया जाएगा। जबकि रंग की होली 8 मार्च को खेली जाएगी। इसी दिन शब ए-बारात भी मनाया जाएगा।एसडीएम गौरव चटवाल व सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने सभी से आपसी सौहा्द्र के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि बिजरानी रेंज के पनिया स्रोत में होली पर उर्स नहीं लगेगा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, बड़ी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद वसीम,सभासद भुवन शर्मा, सभासद मोहम्मद अजमल, सभासद गुलाम सादिक़, सभासद शिवि अग्रवाल, सभासद प्रतिनिधि डॉ ज़फ़र आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |