सल्ट से रामनगर पहुचीं पर्वतीय शैली पर आधारित महाहोली
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। बीते सोलह वर्ष से पर्वतीय शैली पर आधारित पारम्परिक सल्ट की महाहोली शुक्रवार को रामनगर पहुंची जहां इस होली मे शामिल होल्यारो ने होली गीतो पर जमकर धमाल मचाते हुये एक-दूसरे पर अबीर गुलाल भी डाला।
शुक्रवार को पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व मे रामनगर पहुंची होली टीम का लोगो ने जोरदार स्वागत किया तथा होली टीम मे शामिल छोलिया कलाकारो ने भी अपने नृत्य के माध्यम से लोगो को मंत्रमुगध कर दिया। पूर्व विधायक रावत ने बताया कि यह महाहोली युवा पीढी को जागरूक करने के साथ ही अपनी पौराणिक संस्कृति को जीवन्त रखने के मकसद से आयोजित की जाती है। महाहोली लखनपुर चुंगी, वन परिसर, भवानीगंज, चोरपानी, लूटावड सहित कई इलाको मे रवाना हुई तथा टीम मे शामिल होल्यारो के होली गीतो पर दर्शक भी जमकर थिरके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |