प्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से रामनगर के ग्राम हल्दुवा क्षेत्र में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।प्रदर्शनी एक भारत श्रेष्ठ भारत, आठ साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण आदि विषयों पर थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत और विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत, ग्राम प्रधान मदन राम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आत्मरक्षा के लिए किए गए मार्शल आर्ट प्रदर्शन और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रशंसा की। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में गीता, रीना, शकुंतला, ललिता, नवनीत आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन विभाग की श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |