विधायक ने भाजपा नेताओं के साथ सीएम से मुलाकात की
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और जी-20 सम्मेलन के आयोजन के लिए रामनगर को चुने जाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन से रामनगर में अनेक विकास कार्य होने जा रहे हैं। इस अवसर पर रामनगर की समस्याओं को हल करने को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें कॉर्बेट पार्क से जुड़ी समस्याओं, धनगढ़ी पनोद नाले के निर्माण, पंपापुरी भरतपुरी नियमितीकरण आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भी विधायक बिष्ट ने प्रतिभाग किया। इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत, मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री दिनेश मेहरा, वरिष्ठ नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय डॉरबी, बीडी झा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |