जिप्सी वेलफेयर एसो.ने अतिक्रमण हटाने की मांग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन ने रानीखेत रोड से अतिक्रमण हटाने को नगर पालिका ईओ को ज्ञापन दिया।
गुरुवार को नगर पालिका ईओ महेंद्र कुमार यादव दिए ज्ञापन में कहा कि रानीखेत रोड स्थित कॉर्बेट के रिसेप्शन कार्यालय लखनपुर चुंगी के पास सड़क पर लगने वाले ठेला एवं दुकानों ने अतिक्रमण कर रखा है।जिससे पर्यटकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कहा कि पर्यटकों,जिप्सीयों एवं अधिकारियों को वाहन खड़ा करने में परेशानियां हो रही हैं। कई बार तो पर्यटकों को सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है।ठेला व दुकानों की आड़ में रात को कई प्रकार के असामाजिक तत्वों द्वारा ग़लत कार्य किए जाते हैं।उन्होंने ठेले व फडों को हटाने की मांग की।ईओ महेंद्र यादव ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इस दौरान कॉर्बेट जिप्सी वेल्फेयर ऐसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम मेहरा,सचिव ललित नेगी,कोषाध्यक्ष नूर मोहम्मद खान,उपाध्यक्ष संतोष पपने,उमेद नेगी,जीवन,कुलदीप कुमार,राजेश कुमार,अकरम आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |