मारपीट के मामलों में पांच लोगों पर मुकदमा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। पुलिस ने दो अलग- अलग मारपीट करने के मामलों में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को हिम्मतपुर ब्लाक निवासी ललित सिंह डंगवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, कि नागेश और चन्द्रहास ने उनके घर मे घुसकर उसके व परिजनो के साथ गाली- गलौज करते हुए लाठी डंडे व फावड़े से हमला कर दिया।जिसमें कई लोग घायल हो गए। बताया कि आरोपियों ने उनके प्लाट पर लगे लोहे व सीमेंट के एंगलो को उखाड़कर फेंक गए।साथ ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गए।वही दूसरी ओर जायदा निवासी खताड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में शाहनवाज,वसी और एक अन्य के द्वारा अपने पुत्र सद्दाम के साथ मारपीट,गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों मारपीट करने के मामलों में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद के चलते नागेश औऱ चंदहास ने मारपीट की है और यह लोग आपस में रिश्तेदार भी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |