फ्री एड्स जाँच शिविर में 44 लोगों की जांच,दो पॉजिटिव
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। मोहल्ला मोतीमहल में सम्पन्न हुई निःशुल्क एड्स जाँच शिविर में 44 लोगो की जाँच की गयी जिसमे 2 रोगी पॉजिटिव पाये गये। वार्ड 18 बम्बाघेर-मोतीमहल की सभासद रुबीना सैफी व सभासद प्रतिनिधि डॉ ज़फर सैफी के अथक प्रयासों के चलते हुये हल्द्वानी की धरोहर विकास संस्था के द्वारा मोहल्ला मोतीमहल में लगाये गये फ्री एड्स जांच शिविर में 44 महिला व पुरुषों की जाँच की गयी,जिसमे 2 युवक पॉजिटिव पाये गये।जिनके इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। कैम्प के संचालन में संस्था के ओआरडब्ल्यू रामनगर हेम चन्द्र आर्या,आरडब्ल्यू हल्द्वानी पंकज कुमार,एएनएम पुष्पा पांडे,सभासद प्रतिनिधि डॉ ज़फर सैफी आदि मौजूद रहे। सभासद ने वार्ड के युवाओं को हर तरह के नशे व इंजेक्शन की सिरिंज से किए जाने वाले नशे से दूर रहने की सलाह दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |