अग्निशमन रामधारी यादव की सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। अग्निशमन अधिकारी रामधारी यादव के सेवानिवृत होने पर आज उन्हे फायर स्टेशन मे भावभीनी विदाई दी गयी। मंगलवार की शाम समपन्न हुये एक सादे कार्यक्रम मे वक्ताओ ने श्री यादव के कार्यकाल की सराहना करते हुये उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस मौके पर श्री यादव ने अपने कार्यकाल की स्मृतियो व अनुभवो को साझा करते हुये अपने अधिनस्थो के सहयोग व स्नेह के लिये आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीएफओ संजीवा कुमार, एलएफएम सुशील कुमार,एलएफएम जवाहर सिंह, डीवीआर दयाधर ध्यानी, एफएम भुपेन्द्र नेगी, रविन्द्र काम्बोज, मौ. अशरफ, हेम सिंह तोम्कयाल व अन्य फायरकर्मी मौजूद रहे। इससे पूर्व नैनीताल पुलिस लाईन मे एसएसपी पंकज भट्ट के द्वारा भी यादव को भावभीनी विदाई दी गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |