स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण दिया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। नगर पालिका परिषद के गैस गोदाम के निकट स्थित सभागार में सोमवार को खाद्य पदार्थों के निर्माण कार्य करने वाली विभिन्न स्वयं सहायता समूह की लगभग 56 महिलाओं को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की फास्टेक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। समूह की महिलाओं को निर्माण कार्य में स्वच्छता एवं सफाई के मानकों, एफएसएसएआई से लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण आदिक मसीह मेडिकल सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान अकील अहमद, आदित्य कुमार पाण्डेय संस्था के प्रतिनिधि के रूप में रहे। इस दौरान अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह, फूड इंस्पेक्टर नन्द किशोर, सभासद भुवन सिंह डंगवाल, सभासद कमला दौंडियाल, सभासद विमला आर्या आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |