रामनगर में संत निरंकारी मिशन ने सफाई अभियान
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। संत निरंकारी मिशन की पहल पर रविवार को कोसी बैराज पर नदी में सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुरख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम एवं विशिष्ट अतिथि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण कुमार बंसल ने किया। वहीं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा कि स्वच्छ जल स्वच्छ मन के नारे को सभी बुलंद करें और नदियों को साफ रखें। उन्होंने कहा कि कोसी नदी में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा। मिशन के जोनल इंचार्ज पीएस चौधरी ने बताया कि संस्था का काम सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही पौधारोपण व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़ -चढ़कर भागीदारी करना है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |