युवक की तलाश में जुटीं वन विभाग-कॉर्बेंट की टीम
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कॉर्बेट से सटे मोहान-मरचूला क्षेत्र में मुरादाबाद जिले का एक युवक दो दिन से लापता है। कॉर्बट और वन विभाग की संयुक्त टीम युवक की जंगलों में तलाश.कर रही है लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
भोजपुर पीपलसाना जिला मुरादाबाद यूपी निवासी मोहम्मद इक़रार कपड़ों के फ़ेरी लगाने का काम करता है। सोमवार सुबह वह बेजरो में फ़ेरी लगाकर बाइक से लौट रहा था। शाम को मोहान-मरचूला मार्ग पर जंगल किनारे उसकी बाइक खड़ी मिली। रेंजर हरेंद्र रावत ने बताया कि मौके पर पड़ताल के दौरान युवक की बाइक, कपड़े और मोबइल मिले हैं। कॉरबेंट और अल्मोड़ा वन प्रभाग की टीम युवक की तलाश में जुटी है। परिजनों ने बताया कि फरवरी माह में ही उसकी शादी हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |