युवाओं के आंदोलन में अराजक तत्वों ने बिगाड़ा माहौल:भट्ट
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने देहरादून में छात्रों पर हुए लाठीजार्च की घटना को गलत बताया है। उनका कहना है कि छात्र शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे थे, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ दिया। दोषियों को सरकार नहीं छोड़ेगी।
मंगलवार को कोसी बैराज स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में अजय भट्ट कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की भी जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार विकास को लेकर पूरी तरह सजग है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा युवा बेरोजगारों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा के मामले में कहा कि युवाओं पर लाठीचार्ज गलत हुआ। इसे हमारी सरकार भी मान रही है। युवा शांतिपूर्ण आंदोलन कर राहे थे, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने बीच में आकर माहौल खराब किया और पुलिस पर पथराव किया। जिस पर पुलिस ने अपने बचाव के लिए लाठीचार्ज किया। इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो चुके हैं। जो भी अधिकारी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |