मातृभाषा दिवस पर बाल गीतों पर थिरकी छात्राएं
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। मातृभाषा दिवस पर ढेला इंटर कालेज के बच्चों ने अपनी मातृभाषा कुमाउनी में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मंगलवार को शिक्षिका जया बाफिला,पदमा के निर्देशन में जूनियर कक्षा की रितिका जीना,करीना राय,दीक्षा करायत,वैशाली नेगी,मयंक मिश्रा व दीपक भाटिया ने उत्तराखण्ड के बालगीतों के संकलन घुघुति बासूति से क्रीड़ा गीत खेल दरी, दरी का दरी, दरी न्है गए हिमाल दरी को झोड़े के रूप में प्रस्तुत किया। हेम पन्त द्वारा संकलित घुघुति बासूति नामक इस पुस्तिका से अनेक अन्य बालगीतों को भी बच्चों द्वारा गाया गया।दसवीं कक्षा की रिया नेगी,कोमल सत्यवली,हिमांशी जीना द्वारा कुमाउनी साहित्यकार स्व मथुरादत्त मठपाल द्वारा संपादित दुदबोलि कुमाउनी पत्रिका से कहानियों व कविताओं का वाचन किया गया।ग्याहरवीं कक्षा के संदीप कुमार,वंश लोहनी,लवली,सानिया अधिकारी ने अल्मोड़ा से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका पहरू के नवीनतम अंक से वाचन किया।प्रवक्ता नवेन्दु मठपाल ने बच्चों को दुदबोलि के महत्व व उसको बोले,लिखे जाने के महत्व पर बातचीत रखी। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीराम यादव,मनोज जोशी,सन्त सिंह,हरीश कुमार, प्रेमसिंह,बालकृष्ण चन्द,प्रदीप शर्मा,संजीव कुमार,नरेश सागर आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |