16 मार्च से होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। सोमवार को बोर्ड के सभागार में अयोजित बैठक में सचिव डॉ नीता तिवारी ने प्रदेशभर से आए मुख्य शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा नकलविहीन एवं पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 6 अप्रैल को समाप्त होंगी।
यह परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होंगी।परीक्षाएं प्रदेश के 1253 केंद्रों पर संपन्न होंगी। उन्होंने बताया कि इनमें 198 केंद्र संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील बनाए गए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 1 लाख 32 हजार 115 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सचिव ने बताया कि 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा और परीक्षाफल की घोषणा मई माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं नकलविहीन एवं पारदर्शिता से कराना बोर्ड की प्राथमिकता है। बैठक में अपर सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत,संयुक्त सचिव सीपी रतुडी, अपर सचिव एनसी पाठक आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |