अधिवक्ताओ को एमसीपीसी सार्टिफिकेट से सम्मानित किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।दो दर्जन से अधिवक्ताओ को मध्यस्ता एवं सुलह परियोजना समिति (एमसीपीसी) के ट्रेनिंग सार्टीफिकेट से सम्मानित किया गया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड न्यायिक एवं विधिक अकादमी (उजाला), भवाली (नैनीताल) मे विभिन्न अधिवक्ताओ को दिल्ली से आये ट्रैनर जेपी सिंह,वीना के द्वारा 40 घंटे की ट्रैनिंग प्रदान की गयी।जिसके उपरांत दीपक जोशी,सोहन सिंह,जगदीश चन्द्र मोलखी,मनोज धर्मेंद्र कुमार, दानू सिंह,सुब्हाना तबस्सुम सहित अन्य प्रतिभागी अधिवक्ताओं को उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक एकेडमी उजाला के डायरेक्टर व जज नितिन शर्मा,सह डायरेक्टर व जज भुपेन्द्र शाह ने प्रस्तति पत्र से सम्मानित किया गया।इधर सभी अधिवक्ताओं की इस सफलता पर उन्हे बार एसो रामनगर के अध्यक्ष रतन सिंह चैहान,सचिव सुखदेव सिंह, जावेद अख्तर, निसारूद्दीन, प्रदीप अग्रवाल, प्रभात ध्यानी, जसविंदर सिंह जस्सा, बालम सिंह बिष्ट, अतुल अग्रवाल, राशिद खान, शाहिन, राजेश शर्मा, राजपाल सिंह रावत, गुलनाज सिद्दीकी, हिमांशु अग्रवाल, गणेश कुमार गगन, पूरन पांडे, गौरव गोला, फिरोज अंसारी, फईम चैधरी, राशिद खान,नावेद सैफी, कुलदीप चैहान, जावेद सैफी, मौ. हासिम, फेजुल हक सैफी, गुलफसा सब्बाग, इनामुर्रहमान, जुनैद सिद्दीकी, लईक सैफी, मनु अग्रवाल, एमएस मेहता, राबिया सैफी,रुबीना, रेहान सिद्दीकी, संजीव अकाश, नकुल शर्मा, संजीव अग्रवाल, शीशपाल सिंह, शुभम्र त्नागर, विनोद अंजान, विशाल रस्तोगी, शदाब सैफी, रिंकी अंजान, सुनीता कन्नोजिया आदि अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |