शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही तथा मंदिरों में भगवान शंकर के भजनों से क्षेत्र का वातावरण भी भक्तिमय हो गया था। पर्व को लेकर सभी शिवालयो में शिव भक्त भगवान शंकर का जलाभिषेक, बेलपत्री व पुष्प अर्पित करने के साथ ही भगवान का श्रृंगार भी किया। बालसुंदरी देवी मंदिर में संयुक्त चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था। मेले को लेकर जगह-जगह पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था सुरक्षा के लिहाज से की गयी थी। मेले में शांति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसडीएम गौरव चटवाल, कोतवाल अरुण कुमार सैनी,एसएसआई अनीस अहमद भी मौजूद रहे।