बाघ पकड़ने की खुशी में की पूजा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। मोहान व धनगढ़ी नाले पर दिख रहे बाघ को पकड़ने से खुश कॉरबेट कर्मियों ने शनिवार को पूजा कर प्रसाद वितरण किया। साथ ही लोगों से बाघ बाहल्य क्षेत्रों में न जाने व वन्यजीवों के दिखने पर तुरंत सूचना करने की अपील की।
रेंजर बिंदरपाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने ग्रामीणों, युवाओं आदि के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां पार्क उपनिेदेशक दिगंथ नायक,कोतवाल अरुण सैनी, हरीश पाल, ऐजी अंसारी, दुष्यंत शर्मा,हिमांशु पंगती, आयुष उनियाल, संदीप कुमार, पंकज शम्मा, संजय पांडे आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |