शिवरात्रि मेले को लेकर रामनगर में रूट डायवर्ट
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। शिवरात्रि पर बाल सुन्दरी मंदिर रामनगर में लगने वाले मेले को देखते हुए शुक्रवार शाम से शनिवार रात 8 बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है। इस दौरान बेलगढ़ बैरियर से नया पुल (कोसी) पर भारी वाहन ट्रक, डम्पर आदि प्रतिबन्धित किए गए।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि केवल गैस, डीजल,पेट्रोल व दूध के वाहन मार्ग पर जा सकेंगे।रोडवेज बसें भी मार्ग पर जा सकेंगी। रामनगर से आने वाले वाहन नया पुल कोसी से हल्द्वानी, बाल सुन्दरी मेले को नहीं जाएंगे। वाहन नया पुल से ट्रान्सपोर्ट नगर होते हुए कोसी बैराज से बाल सुन्दरी मेला व हल्द्वानी की जा सकेंगे।हल्द्वानी की ओर से रामनगर को आने वाले वाहन नया पुल होते हुए आएंगे। नए पुल पर वन-वे व्यवस्था रहेगी।हल्द्वानी की ओर से मेले में आने वाले वाहन बेलगढ़ चौकी के पास पार्क किए जाएंगे। रामनगर से मेले में जाने वालों के वाहन कोसी पूर्वी से नया पुल पूर्वी की ओर बने पार्क किए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |