छात्र नेता व छात्र बैठे धरने पर,आत्मदाह की घोषणा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।राजकीय महाविद्यालय रामनगर के छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मेहरा छात्र नेताओं व छात्रों के साथ महाविद्यालय में धरने पर बैठ गए और उन्होंने शुक्रवार को मांगे पूरी न होने पर आत्मदाह की घोषणा की।आत्मदाह की घोषणा के बाद महाविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया।
गुरुवार को छात्रसंघ अध्यक्ष महाविद्यालय के गेट पर सुबह 10 बजे विभिन्न मांगों को लेकर छात्र नेताओं व छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए।उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय रामनगर में एनसीसी में 58 छात्र-छात्राएँ हैं इनमे से 43 बच्चों को परीक्षा मे नही बैठने दिया जा रहा है।जिसमें पूरी गलती महाविद्यालय मे एनसीसी के प्रोफेसर डीएन जोशी और महाविद्यालय प्रशासन की है।उन्होंने कहा कि हिटलर शाही तानाशाही को महाविद्यालय में चलने नहीं दिया जाएगा। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को परीक्षा से वंचित रख रहा है।एनसीसी का प्रत्येक छात्र-छात्राए पूरी मेहनत व लगन से एनसीसी में काम करता और भविष्य में वह भारतीय सेना मे भी अपना सर्वोच्च बलिदान देता है।उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने लगातार पढ़ाई की,लेकिन महाविद्यालय प्रशासन का कहना हैं, कि कुछ छात्र-छात्राएं क्लास में अनुपस्थित रहें।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की मांग की।इतना ही छात्र नेताओं ने प्राचार्य डॉ एमसी पांडे और अन्य प्रोफेसरों के कार्यलयों के बाहर तालाबंदी कर दी और उन्हें अंदर ही बंद कर दिया।सूचना पर एसएसआई अनीस अहमद पुलिस बल के साथ महाविद्यालय पहुँचे और उन्होंने गेट का ताला खुलवाया।इस दौरान छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।उसके बाद छात्र नेताओं ने प्राचार्य का घेराव कर समस्या का समाधान करने की मांग की।इस दौरान छात्र नेताओं की प्राचार्य व प्रोफेसरों के साथ जमकर झड़प भी हुई।प्राचार्य के आश्वासन के बाद शाम 4 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।प्राचार्य ने बताया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सभी छात्र-छात्राएं होने वाली परीक्षा में बैठेगें।छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि शाम को धरना प्रदर्शन समाप्त कर आत्मदाह की घोषणा वापस ली गई है।इस दौरान कार्तिक जोशी,शुभम वर्मा,नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार,आरिश सिद्दीकी,तनुज सुन्द्रियाल,बबीता कठायत, उमा खान,वरुण कुमार, शरद जोशी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |