रामनगर। नेशनल हाईवे 309 पर पीरुमदारा के समीप मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि हिम्मतपुर ब्लॉक निवासी नरेंद्र सिंह उम्र 18 वर्ष साइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए 108 की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।