कोसी नदी में अवैध खनन को होगी सख्ती
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कोसी नदी में अवैध खनन पर रोक लगाने के मकसद से वन विभाग को उप खनिज निकासी का एक गेट बंद करना पड़ा। इससे ट्रांसपोर्टरों को खासी परेशानी हुई।
तराई पश्रिमी वन प्रभाग ने कोसी नदी के बंजारी प्रथम गेट को बंद करने का फैसला लिया है। इस गेट से वन निगम खनिज निकासी कराता है। लेकिन यहां पर अवैध खनन की शिकायत मिलने पर वन विभाग की टीम ने कई बार छापे मारे। छापे के दौरान वन विभाग की टीम पर अवैथ खनन करने वालों द्वारा हमले किये गए । वन निगम की टीम पर भी हमला हुआ। अवैध खनन की लगातार शिकायत और विभागीय टीम पर लगातार होते हमले के बाद वन विभाग और वन निगम ने इस गेट को बंद करने का निर्णय लिया। इस फैसले से ट्रांसपोर्टरं और उनसे जुड़े मजदूरों के सामने संकट खड़ा हो गया। बुधवार को ट्रांसपोर्टरों का एक शिष्टमंडल डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्य और वन निगम के अधिकारियों से मिला। ट्रांसपोर्टरों ने आश्चस्त किया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में वह पूरा साथ देंगे।डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्य और डीएलएम धीरज बिष्ट ने गेट बंद करने का अपना फैसला वापस ले लिया है।गुरुवार को खनन निकासी को गेट खोल दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |