सीएम के ओएसडी ने लोगों की समस्याएं सुनीं
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।मुख्यमंत्री के आदेश पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीएम के ओएसडी ललित मोहन ने विभागीय अधिकारियों के साथ गोपालनगर व चन्द्रनगर ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। उन्होंने जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। संबंधित अधिकारियों से तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आज जनता के कार्यों में लाहपरवाही बरतने वाले अधिकारियों और विभागीय समस्याओं के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल बनाया है।जिसमें आम आदमी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसमें तत्काल समाधान की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी उमाकान्त पन्त,नायब तहसीलदार दयाल चन्द्र मिश्रा,डीएस पंचपाल, खुशाल सिंह मर्तोलिया, प्रवीण कुमार त्यागी,ग्राम प्रधान चन्द्रनगर विनोद नारायण,गीता देवी,संदीप कुमार,शिव कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |