वन कर्मियों पर हमला करने वाले माफिया गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। पुलिस ने कोसी नदी में वन विभाग की टीम पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।मंगलवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दो दिन पहले एसडीओ प्रदीप कुमार, वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कोसी नदी में अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने गए थे। उन्होंने दो वाहनों को अवैध खनन में पकड़ा था।आरोप है कि खनन मापफिया दोनों वाहनों को छुड़ाकर ले गए और साथ ही विभाग की टीम पर पथराव भी किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर राजेन्द्र सिंह निवासी कुंड़ा, लखवंत सिंह निवासी गांधीनगर काशीपुर जिला यूएस नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने पुलिस बल के साथ ग्राम थारी रोड स्थित ढिल्लन क्रशर के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |